लखनऊ : यूपी महोत्सव में महिला से अश्लीलता, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सोमवार रात महोत्सव में झूला झुलाने वाले कर्मचारियों महिला से की थी अश्लील हरकत

विरोध करने पर फोड़ा था सहकर्मियों का सिर

अमृत विचार,  लखनऊ। अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-ओ में पोस्टल ग्राउंड में चल रहे यूपी महोत्सव में सहकर्मियों के साथ घूमने आई महिला से छेड़खानी व विरोध करने पर सहकर्मियों का डंडे से पीटकर सिर फोड़ने वाले तीन झूला संचालकों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरेली जिले के भोजीपुरा थानांतर्गत वीरपुर मकरुका गांव निवासी अमित कुमार (24) व विपिन कुमार (20) और शाहजहांपुर के थाना सदर के गोटिया मंदिर के समीप रहने वाले राजीव कुमार पाल (22) के रूप में हुई है। तीनों ही विभिन्न शहरों में मेले में झूले लगाने का काम करते हैं।

विदित हो कि गत सोमवार पीड़िता अपने चार पुरुष सहकर्मियों के साथ मेले में घूमने गई थी। इसी दौरान झूले से उतरने के क्रम में झूला संचालकों द्वारा पीड़िता से अश्लील हरकत की गई। जब पीड़िता के सहकर्मी उस्मान और विजय ने विरोध किया तो झूला संचालकों ने पार्किंग में घेर कर उन्हें लाठी-डंडे व लात-घूसों से बुरी तरह पीटकर सिर फोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों व कार्रवाई करने की बजाय पीड़िता व उसके साथियों को पकड़कर थाने ले आई।

महिला थाने में करीब डेढ़ घंटे तक न्याय के लिए रोती-बिलखती रही। अंतत: मीडिया के दबाव देने पर रात 12:30 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने यूपी महोत्सव से तीनों आरोपी झूला संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। महिला का कोतवाली परिसर में रोते हुए और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर के मुताबिक, छेड़खानी की शिकार का थाना परिसर में रोते और पुलिस वालों पर प्राथमिकी दर्ज न करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सत्य पाये जाने पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : दहेज न देने पर तलाक देकर घर से निकाला

संबंधित समाचार