मऊ: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मऊ, अमृत विचार। जिले के कोपागंज क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें झुलस कर पांच लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें जलकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि हादसे में गुड्डी राजभर (34), उसके पुत्र अभिषेक (12), दिनेश (10), अंजेश (छह) और उसकी बहन की बेटी चांदनी (14) की मौत हो गई। कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना चूल्हे की चिंगारी से लगी आग के कारण हुई प्रतीत होती है। पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें - आगरा में एक करोड़ से ज्यादा का कैश लेकर एजेंसी कर्मी फरार, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार