Kanpur IIT छात्र हुआ कोविड संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा नमूना, दो दिन पहले कोलकाता से लौटा था

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में आईआईटी का छात्र कोविड संक्रमित हुआ है।

कानपुर में आईआईटी छात्र कोविड संक्रमित हुआ है। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा गया है। छात्र दो दिन पहले ही कोलकाता से लौटा था।

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी छात्र में कोविड की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हंड़कंप मच हुआ है। आनन फानन उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। संस्थान के 54 छात्रों और फैकल्टी के नमूने लिए गए हैं। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि रविवार को ही छात्र कोलकाता से लौटा था। वहां से लौटने के बाद संस्थान के निजी लैब से उसकी जांच कराई गई, जिसमें कोराना की पुष्टि हुई। छात्र को आइसोलेशन में रखा गया है। उसके संपर्क में आए 54 लोगों के नमूने लिए गए हैं।

कैंपस में किया गया आइसोलेट

आईआईटी प्रशासन की जांच में रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके बाद आरआरटी टीम को कैंपस में भेजा गया। छात्र को अभी कैंपस में ही आइसोलेट किया है। संपर्क में आने वाले छात्रों की भी पहचान की जा रही है।

संबंधित समाचार