बरेली: आठ दिन से गायब 13 साल का बच्चा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर में रहने वाली एक महिला का 13 वर्षीय बेटा 8 दिन से लापता है। पुलिस उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। उसकी मां ने आज अनहोनी की आशंका के चलते एसएसपी से मिलकर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है। थाना सुभाषनगर मढ़ीनाथ चौकी के पास रहने वाली तुलसी पत्नी अनिल कुमार कश्यप ने बताया उसका बेटा सोनू 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे घर से किसी काम के लिए निकला था। तभी से घर वापस नहीं आया है। पड़ोसियों ने उसको बताया सोनू पड़ोसी के बेटे के साथ देखा गया था। महिला और उसके घर वालों ने सोनू को बहुत ढूंढा परन्तु सोनू का कुछ पता नहीं चला। 

ये भी पढ़ें- बरेली: सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

23 दिसंबर को उनके पास एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा उसे पता है कि सोनू कहां है और एक लोकेशन बता कर उसको बुलाया। महिला ने तुरन्त पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस उस फोन करने वाले को चौकी लेकर आ गई और पूछताछ करके उसको छोड़ दिया। 24 दिसंबर को पुलिस थाना सुभाष नगर में फोन करने वाले को दोबारा लेकर आई और दो दिन तक उसे थाने में ही रोक कर रखा है। पुलिस के द्वारा कोई सख्त एक्शन न लिए जाने से आहत महिला आज एसएसपी से मिली।

ये भी पढ़ें- बरेली : अवर अभियंता के निलंबन पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन में रोष

 

संबंधित समाचार