बरेली : तीन महीने से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट में तीन महीने से फरार चल रहे इनामी वांछित अभियुक्त को थाना फतेहगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से तमंचा और जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। 

ये भी पढ़ें:-बरेली: आठ दिन से गायब 13 साल का बच्चा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बरेली के थाना भोजीपुर क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी अफसर उर्फ अफसार खान (25) पर गैंग्स्टर एक्ट का मुकदमा थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली में दर्ज है। वह पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था। जिसपर पुलिस ने 25 हजार रूपए का इनाम रखा था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार सुबह सोरहा भट्टा के पास टिटौली जाने वाले रास्ते से इनामी वांछित धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा (315 बोर), एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:-बरेली: सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार