अयोध्या : कार पर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, कार चालक चोटिल
अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर बुधवार शाम गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली कार को ओवरटेक करने के चक्कर में कार पर पलट गई। जिसमें कार चालक को चोट आई है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और ट्रैक्टर ट्राली व कार को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया।
अयोध्या - प्रयागराज हाईवे पर बुधवार शाम गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली मसौधा मिल जा रही थी। बीकापुर की तरफ से एक कार शहर की तरफ जा रही थी। जैसे ही नरेंद्र देव कृषि गोदाम मसौधा के पास पहुंची कि गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक के चलते अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई।
जिससे कार चालक असगर अली निवासी घोसियाना को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल कार चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : जिला पंचायत अध्यक्ष ने गोद लिया कम्पोजिट विद्यालय, छात्रों को दी पुस्तकें
