लखनऊ के 16 केंद्रों पर हुई सीटीईटी परीक्षा, पहली बार ऑनलाइन हुआ आयोजन 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

लखनऊ। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) बुधवार से राजधानी के 16 केंद्रों पर शुरू हो गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक चली। इस परीक्षा में बड़ी तादाद में लड़कियां परीक्षा देने पहुंची।

  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए लखनऊ शहर में 16 केन्द्र बनाए गए हैं। पहली बार हो रही ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शांति पूर्ण तरह से संपन्न कराई जा रही हैं। इसके प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में हो रही है। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे है। शहर में करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें से पहले दिन पांच हजार अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। गुरुवार को दूसरे दिन भी पांच हजार अभ्यर्थी 16 ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता तैयारियां की गई हैं। इस परीक्षा की जिम्मेदारी सीबीएसई के जिम्मे हैं।

सीबीएसई लखनऊ के कॉर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को पढ़कर परीक्षा के दौरान उनका पालन करें। सभी अभ्यर्थी को शिफ्ट शुरु होने से दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश जारी हुए थे। इस दौरान बड़ी तादाद में लड़कियां परीक्षा देने पहुंची।

ये भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश में स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स राजकीय विद्यालयों के छात्रों की राह करेंगे आसान

संबंधित समाचार