मुरादाबाद : कार्ड न मिलने से मंहगा पानी पी रहे शहरवासी
2.91 करोड़ की लागत से स्थापित वाटर एटीएम का 10 जून को हुआ था लोकार्पण
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में स्मार्ट सिटी मिशन की महत्वाकांक्षी परियोजना सोलर ऊर्जा आधारित वाटर एटीएम के लोकार्पण के छह महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक यह पूरी तरह सफल नहीं है। 2.91 करोड़ रुपये की वाटर एटीएम परियोजना में पांच का लोकार्पण पंचायत भवन में प्रभारी और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा के अन्य नेताओं की मौजूदगी में किया था। लेकिन, अभी भी शुद्ध पेयजल की राह में कई अड़चन हैं।
सस्ता, शुद्ध और स्वच्छ स्मार्ट सिटी के नागरिकों को मिले इसके लिए शहर के कई जगहों पर सौर ऊर्जा से संचालित वाटर एटीएम लगे। इसका मकसद सामान्य व गरीब तबके, छात्र-छात्राओं को प्रमुख चौराहों पर गर्मी में शीतल और सामान्य स्वच्छ जल उपलब्ध कराना था। 20 में से पांच को स्थापित कराते हुए 10 जून को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से लोकार्पित भी करा दिया गया। बाद में पांच और भी वाटर एटीएम को क्रियाशील कर दिया गया। लेकिन, अभी भी कई जगह इसकी टोटियां गायब हैं तो कई जगह सिक्के मशीन से स्वीकार न होने से नागरिक बिना शुद्ध जल लिए लौट रहे हैं। निराश होकर वह बोतलबंद पानी खरीदने को विवश हैं।
वहीं इसमें एक अड़चन और है कि इसके लिए बनने वाले कार्ड की भी समस्या दूर नहीं है। कार्ड न बनने से नागरिकों को सिक्का डालकर महंगा पानी पीने की विवशता है। 20 स्थानों पर लगे इस वाटर एटीएम के संचालन और रखरखाव के लिए कंपनी की ओर से एक केयर टेकर भी रखा गया है। लेकिन, कई जगह इनकी मौजूदगी केवल कागजों में रहती है।
कार्ड से मिलेगी यह साहूलियत
कार्ड से पानी लेने पर एक रुपये में एक लीटर सादा व शुद्ध पानी मिलेगा। जबकि सिक्का डालने पर इसके लिए दो रुपये लगते हैं। जबकि बाजार में मिलने वाली बोतल बंद एक लीटर पानी के लिए दुकानों पर 20 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लोगों का कहना है कि 20 लीटर की केन और बोतल को भरने के लिए बार- बार सिक्का डालना पड़ता है। पीएसी तिराहे पर मौजूद संचालक जिम्मी कौशल ने बताया कि लोग ठंड होने से पानी कम पी रहे हैं।
ऐसे करें कार्ड का इस्तेमाल
सबसे पहले आपको मशीन में लगे बटन को दबाने से पहले यह चुनना होगा आपको सादा पानी चाहिए या ठंडा। इसके बाद पानी की मात्रा को चुनें। अगर आपके पास कार्ड है तो मशीन के स्क्रीन पर कार्ड को स्कैन करें। दिए गए स्थान पर पानी की बोतल को रखें। जैसे ही आप बटन दबाएंगे वाटर एटीएम से पानी बोतल में भरने लगेगा।
इन स्थानों पर लगे हैं वाटर एटीएम
इंपीरियल तिराहा, पीलीकोठी, महिला थाना, पुलिस लाइन मंदिर, मुख्य शाखा एसबीआई, सोनकपुर स्टेडियम, एमडीए काम्पलेक्स, रजिस्ट्री आफिस, नई तहसील, नवीन नगर, पीएसी तिराहा, सिविल डिफेंस चौराहा, बंगला गांव, बार एसोसिएशन (कचहरी), आयुक्त कार्यालय परिसर, दिल्ली बस स्टैंड, जलकल आफिस, टाउन हाल, गुरहट्टी चौराहा, कंपनी बाग।
प्यास लगने पर पहले दुकान से 20 रुपये की बोतल खरीदनी पड़ती थी। अब एटीएम में सिक्का डालकर बोतल भर लेते हैं। ताजा पानी तो मिलता ही है। पानी शुद्ध और सुरक्षित होता है। -देवी सिंह
नगर निगम की इस परियोजना का उन लोगों को लाभ मिल रहा है जो ब्रांडेड कंपनी की मंहगी पानी की बोतल खरीदने में असमर्थ है। अभी कार्ड से नहीं मिल रहा है। इससे एक रुपए डालने पर एक गिलास ही पानी मिलता है। -पंकज कुमार
सहायता के लिए इस हेल्प लाइन पर करें संपर्क 9887768888
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अनाथ बच्चों को लैपटॉप देकर बनाएंगे स्मार्ट
