मुरादाबाद : अनाथ बच्चों को लैपटॉप देकर बनाएंगे स्मार्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्रोबेशन विभाग ने कक्षा नौ पास कर चुके 29 अनाथ बच्चों का किया चयन 

मुरादाबाद,अमृत विचार। अनाथ बच्चे भी आधुनिक शिक्षा से जुड़कर स्मार्ट बनेंगे। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को लैपटॉप मुहैया कराएं जाएंगे। प्रोबेशन विभाग नौवीं पासआउट विद्यार्थियों की सूची तैयार कर रहा है। वर्तमान में 29 विद्यार्थियों का चयन किया है। अधिकारी का दावा है कि चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले अनाथों को लैपटॉप देकर लाभांवित किया जाएगा। 

कोरोना काल में मां-बाप को खोने वाले बच्चों की पढ़ाई व लड़कियों के विवाह तक की व्यवस्था के लिए शासन ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की थी। जनपद में ऐसे 303 बच्चे चिह्नित किए गए हैं। इनमें 31 बच्चे ऐसे है जिनके सिर से मां और पिता दोनों का साया हट गया। विभाग द्वारा इन बच्चों के खातों में प्रतिमाह 4000 रुपये के हिसाब से सहायता राशि भेजी गई। शासन से बजट मिलने ने बाद बच्चों के खातों में इस वित्तीय वर्ष की दूसरी किस्त भेज दी गई है। 

लैपटॉप के लिए 29 बच्चों का चयन किया गया है। जिन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के दूसरे चरण में लैपटॉप से लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए जनपद को 20 लाख रुपये का बजट भी जारी किया जा चुका है। शासन से प्रति लैपटॉप की कीमत 40,000 रुपये निर्धारित की गई है। जैम पोर्टल के माध्यम से लैपटॉप खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है।  31 बच्चों को किया जा चुका लाभांवित : प्रशासन के निर्देश पर कर्मचारी समय-समय पर बच्चों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का संज्ञान ले रहे है। योजना के तहत 2020 में 31 बच्चों को लैपटॉप मुहैया कराए जा चुके हैं। इससे वह ऑनलाइन शिक्षा से भी जुड़ रहे हैं। 

86 नए आवेदन मिले 
विभागीय अधिकारी की माने तो योजना के प्रचार-प्रसार से लोग जागरूक हो रहे हैं इसी का नतीजा है कि अनाथ बच्चों के आवेदन प्रक्रिया जारी है। बताया कि तहसील व ब्लॉक स्तर पर सत्यापन के बाद 11 कोविड काल और 75 सामान्य श्रेणी के बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए है। शासन को सूची भेज दी है जल्द है उन्हें प्रतिमाह के अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

योजना के तहत लैपटॉप वितरण के लिए 29 बच्चों का चयन हुआ है। हालांकि प्रक्रिया अभी जारी है। निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले वितरण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।  -राजेश चन्द गुप्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : बैडमिंटन कोर्ट अधर में, खिलाड़ियों को गुरु द्रोणाचार्य की तलाश

संबंधित समाचार