आरक्षण को लेकर फर्जी राजनीति न करें अखिलेश यादव : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

निकाय चुनाव करने को प्रतिबद्ध है सरकार 

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार विरोधी बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा आरक्षण मुद्दे को लेकर सपा अध्यक्ष फर्जी राजनीति न करें। सरकार निकाय चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मीडिया से कहा सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है और हम इस मामले का हल निकलने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए बहुत काम किया है। जनता हमपर भरोसा करती है। और इसका परिणाम हमारी हर चुनाव में विजय है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा ने हमेशा धोखे की राजनीति की है। समाज के हर वर्ग को वोट के लिए ठगने का काम अखिलेश यादव ने किया है। उन्होंने कहा अखिलेश ने अपने कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग को लेकर महज सर्वे कराने का दिखावा किया। उन्होंने कभी भी इसको लेकर ट्रिपल टी फार्मूला नहीं अपनाया। केशव मौर्य ने कहा आने वाले निकाय चुनावों में जनता हमारे साथ है और विजय हमारी होगी।    

ये भी पढ़ें -  लखनऊ में आरक्षण को लेकर बोले अखिलेश, कहा- चुनाव से भाग रही सरकार

संबंधित समाचार