लखनऊ में आरक्षण को लेकर बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, चुनाव से भाग रही सरकार
जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे लड़ाई
लखनऊ, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण मामले पर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद से प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग लगातार जारी है। इस सबके बीच अब से कुछ देर पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निकाय चुनावों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि हालिया संपन्न उपचुनावों में जनता के हर वर्ग ने भाजपा को नकार दिया है। इसके चलते सरकार दरी हुई है और ये सरकार आरक्षण के मुद्दे पर भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा हमारे ओबीसी विंग के लोग ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं और पार्टी पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सीएम योगी ने पांच सदस्यीय आयोग गठित कर दिया है। जिसमें सभी पांच सदस्य पिछड़ा वर्ग के हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है। इसका सबसे बड़ा उदहारण है राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग। उन्होंने कहा वर्ष 1994 में गठित इस आयोग के जरिये पिछड़ा वर्ग के कल्याण का काम होता था लेकिन भाजपा सरकार ने इसको खत्म कर दिया। कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव से अयोध्या से आये 100 व्यापारियों के एक दल ने भी मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
ये भी पढ़ें - बहराइच : कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष बने रमेश
