सपा ने खत्म किया प्रमोशन में आरक्षण :ओपी राजभर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अखिलेश सरकार के इशारे पर हुआ था घालमेल 

लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा प्रमोशन में अरकंशन समाजवादी पार्टी की सरकार ने समाप्त किया। उन्होंने कहा कि जब मैं अखिलेश के साथ था तो मैंने अति पिछड़ा वर्ग को लेकर उन्हें हर तरह से हिस्सेदारी तय करने की बात कही थी जिसे उन्होंने तवज्जो नहीं दी। और आज चुनाव आने पर अखिलेश यादव को आरक्षण और उस वर्ग की चिंता सता रही है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके नेता अति पिछड़ा वर्ग को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं रहे इसीलिए सपा ने अपना बड़ा वोट बैंक भी खो दिया। 

ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश में छोटी जातियों को मिलाकर तकरीबन 38 फीसदी का बड़ा वोट बैंक है जो किसी भी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि यूपी में तकरीबन सभी राजनीतिक दलों ने इस वर्ग को निराश किया। उन्होंने कहा मैंने अखिलेश से सामाजिक व्यवस्था के आलावा राजनीतिक व्यवस्था में अति पिछड़ों को भागीदारी देने की बात कही थी जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया।

ओपी राजभर ने कहा आज सभी राजनीतिक दलों को अति पिछड़ा वर्ग की चिंता सता रही है और इसके पीछे महज वोट बैंक हासिल करना ही उद्देश्य है। उन्होंने कहा मैंने और मेरी पार्टी ने हमेशा अति पिछड़ों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है। सरकार में मंत्री रहते हुए भी मेरी दूरियां इन्ही मुद्दों को लेकर बनीं। राजभर ने कहा आरक्षण को लेकर हुए रैपिड सर्वे में भी खेल हुआ। स्थानीय स्तर पर नेताओं ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर अधिकारीयों से फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाई। जिसे ऊपर प्रेषित किया गया। जिसका नतीजा आप सबके सामने है।  

ये भी पढ़ें - आरक्षण को लेकर फर्जी राजनीति न करें अखिलेश यादव : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  

संबंधित समाचार