भारत का खनिज उत्पादन अक्टूबर में बढ़ा 2.5 प्रतिशत 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। देश का खनिज उत्पादन अक्टूबर में एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में 2.5 प्रतिशत बढ़ा है। खान मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अक्टूबर में खनन और संबद्ध क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक पिछले साल के समान महीने की तुलना में 2.5 प्रतिशत बढ़कर 112.5 हो गया।

ये भी पढ़ें - Year 2022 : लोक शिकायतों का समाधान, भविष्य के लिहाज से लोक सेवक तैयार करना...कार्मिक मंत्रालय की रही प्राथमिकताएं 

भारतीय खान ब्यूरो के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अक्टूबर 2022-23 के दौरान कुल खनिज उत्पादन इससे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चार प्रतिशत बढ़ा है। अक्टूबर में महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में कोयला (662 लाख टन), लिग्नाइट (35 लाख टन), प्राकृतिक गैस (282.9 करोड़ घन मीटर) और पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन शामिल हैं।

अक्टूबर के दौरान वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज करने वाले खनिजों में हीरा, फॉस्फोराइट, बॉक्साइट, लौह अयस्क और कोयला शामिल हैं। चूना पत्थर, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस (यू) और जिंक सांद्र में संकुचन दिखा।

ये भी पढ़ें - किसान आंदोलन: शहीद 634 किसानों के परिवारों को 31 करोड़ रुपये जारी

संबंधित समाचार