ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज का सफल परीक्षण, टारगेट पर किया सीधा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ है। अब भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज का सफल परीक्षण किया है। बता दें बंगाल की खाड़ी में एसयू-30 एमकेआई विमान से लक्ष्य पर सटीक हमला करते हुए मिसाइल ने मिशन उद्देश्यों को हासिल किया। सुखोई विमान से प्रक्षेपण योजना के मुताबिक हुआ और मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में टारगेट पर सीधा हमला किया।

ये भी पढ़ें- Covid-19: केंद्र सरकार का बड़ा कदम, इन 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य

बता दें सुखोई-30 एमकेआई विमान के बेहतर प्रदर्शन के साथ एयर लांच ब्रम्होस मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को एक रणनीतिक बढ़त देगी। इससे पहले भारतीय सेना की पश्चिमी कमान 29 नवंबर को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपसॉनिक क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया था। ये परीक्षण भारतीय सेना की अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कमान की ओर से किया गया था। 

ये भी पढ़ें- Year Ender 2022 : OBC के मुद्दों को प्रमुखता से लिया सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय ने  

 

संबंधित समाचार