बरेली: होटल के कमरे में मिला कर्मचारी का शव, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। होटल की छत पर बने कमरे में होटल कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी की ठंड से मौत हो गई। सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। बताया जा रहा है वह बीमार भी चल रहे थे और दस साल से किचन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

लखनऊ के बालामऊ में रहने वाले 60 वर्षीय शिवदयाल कोतवाली के सिविल लाइन स्थित सीताकिरण होटल में काम करते थे। बीती रात काम खत्म करने के बाद वह होटल की छत पर बने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब वह नीचे नहीं आए तो साथियों ने कमरे में जाकर देखा शिवदयाल मृत अवस्था में कमरे में पड़े हुए थे।उनके साथियों ने तुरंत ही इसकी सूचना होटल के मैनेजर को दी। 

मैनेजर ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। आशंका जताई जा रही है की शिवदयाल की मौत ठंड की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली : पुरानी रंजिश में शख्स को लाठी डंडों से पीटा, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार