अयोध्या : जालसाजी मामले में तीन माह बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की गरीब महिला के 82 वर्षीय पति से जालसाजी गुमराह करके जमीन का बैनामा कराने के मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 3 माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। मामला 29 सितंबर का है।

परसुही गांव निवासी पीड़ित महिला सीतापति ने बताया पति शिवपूजन मिश्र की उम्र 82 वर्ष है, जिसमें सोचने और समझने की क्षमता नहीं है।

आरोप है झाबर का पुरवा परसुही गांव निवासी विपक्षीगण केसाऊ, सभाजीत यादव, राजेश यादव भीतरगांव जासरपुर गांव निवासी तुलसीराम ने मिलकर पीड़ित के पति को बहला फुसलाकर गाटा संख्या 155 क्षेत्रफल 0.303 हेक्टेयर भूमि बैनामा करा लिया।

बैनामे की एवज में आरोपियों ने बैनामाधारक के खाते में 8 लाख रुपया और पूर्व में 2 लाख रुपया देने की बात बताया है। पीड़ित महिला को दो-तीन दिन बाद इसकी जानकारी गांववासियों के द्वारा मिली। कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया बुधवार को पीड़ित महिला की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : एसटीएफ की राडार पर प्रोफेसर विनय पाठक, मनी लांड्रिंग केस दर्ज करने की तैयारी

संबंधित समाचार