लखनऊ : एसटीएफ की रडार पर प्रोफेसर विनय पाठक, मनी लांड्रिंग केस दर्ज करने की तैयारी
अमृत विचार, लखनऊ। छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को एसटीएफ भले अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन अब उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। लगातार लुकाछिपी का खेल खेल रहे प्रोफेसर विनय पाठक के लिए कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों ने यूपी एसटीएफ के अधिकारियों से प्रोफेसर विनय पाठक को लेकर बातचीत की है। इडी ने अभी तक कार्रवाई और दर्ज फायर का ब्यौरा भी मांगा है।
ईडी जारी करेगा नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय जल्द प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज़ कर प्रोफेसर विनय पाठक को नोटिस भेजी जाएगी। इस केस में पाठक के अलावा उनके करीबियों अजय मिश्रा, अजय जैन और संतोष कुमार सिंह को भी आरोपित बनाया जाएगा।
साक्ष्यओ का चल रहा है कलेक्शन
राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में इस प्रकरण की नई दिल्ली फाइल खुल चुकी है और केस दर्ज करने के लिए नई दिल्ली स्थित ईडी स्थित ईडी मुख्यालय से अनुमति मांगी गयी है।
दरअसल एसटीएफ द्वारा इस प्रकरण की जांच के दौरान अजय मिश्रा, अजय जैन और संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है, मांगी गयी जबकि विनय पाठक को कई बार नोटिस भेजकर एसटीएफ मुख्यालय में केस दर्ज तलब करने की कवायद भी की जा चुकी है। इसके बावजूद पाठक जांच करने की एजेंसी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, मुआवजे की मांग
