मुरादाबाद : तेरा जैसा यार कहां....बाइक पर युवक को स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुरादाबाद,अमृत विचार। बाइक सवारों को स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जरिये एक स्टंटबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है।
बता दें कि पिछले कई दिनों ने सोशल मीडिया पर दो युवकों का रील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में बाइक सवार युवक के कंधे पर बैठा साथी तेरे जैसा यार कहा, कहां ऐसा याराना... फिल्मी गाने गाता हुआ नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस हरकत में आई और स्टंट करने वाले युवकों की पहचान करते हुए पुलिस ने एक स्टंट बाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
इस इन मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि स्टंट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। चलती बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले दोनों युवकों की शिनाख्त इरशाद और गुलाम मोहम्मद के रूप में हुई है। दोनों कुंदरकी थाना क्षेत्र में डोमघर गांव के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चौराहे पर ट्रैफिक लाइट बंद, अब भी हाथ के इशारे से बढ़ा रहे वाहन
