अयोध्या की सुंदरता में चार चांद लगाने को पांच प्रमुख स्थलों पर बनेंगे चौराहे, प्राधिकरण तैयार कर रहा है डीपीआर
अमृत विचार, अयोध्या। नयाघाट से लेकर सआदतगंज तक 13 किलोमीटर के बीच प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण में अयोध्या धाम के पांच प्रमुख चौराहों को तैयार करने का कार्य भी किया जा रहा है। यह चौराहे अयोध्या की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। प्रस्तावित चौराहों में लता मंगेशकर चौराहा को विकसित किये जाने के बाद छोटी देवकाली चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा, बिड़ला धर्मशाला के पास और टेढ़ी बाजार चौराहा शामिल है। इन चौराहों को वैदिक सिटी के रूप में नई पहचान मिले इसलिए इन्हें आध्यात्मिक रूप में विकसित किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इन चौराहों को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण डीपीआर तैयार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। 31 दिसंबर तक चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करने के लिए दिन रात कार्य चल रहा है। देर शाम बिड़ला मंदिर के बाउंड्री वाल सहित दर्जनों दुकानों को गिराए जाने की कार्रवाई की गई। वहीं निर्माण कार्य की प्रक्रिया को भी शुरू करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सड़क निर्माण से पहले विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल लाइन, सड़क के दोनों तरफ किनारे गहरी नाली व सीवर लाइन से जुड़ने वाले कार्यों को पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया है।
कार्य में लाई जाएगी तेजी: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह से निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाए। इसकी तैयारी की जा रही है। सड़क बनने के पहले बिजली आपूर्ति, सीवर लाइन और नाली निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिसका सर्वे करने के बाद कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि जल्द से जल्द अयोध्या सुंदर बनकर तैयार हो क्योंकि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों को कम से कम परेशानी हो और यहां का व्यापार भी पहले की तरह चल सके इसलिए इस कार्य में तेजी लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-विडंबना: प्रवर्तन दल के पास संसाधन नहीं, अपने पैसे से उठवाते हैं पकड़ा गया माल
