लखनऊ: बच्चे के साथ बिजली मिस्त्री ने किया कुकर्म, शोर मचाया तो पहुंचे परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र के कटरा विजन बेग में एक बिजली मिस्त्री द्वारा 9 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बिजली मिस्त्री को शुक्रवार को कैम्पबेल रोड पर अम्बेडकर पार्क के समीप स्थित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कटरा विजन बेग के ही रहने वाल अली कासिम (20) के रूप में हुई है।

बच्चे ने शोर मचाया तो परिजन पहुंचे
मामले की जानकारी देते हुए सआदतगंज कोतवाली प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर रात कटरा विजन में पीड़ित बच्चे के घर में पॉवर कट हो गया था। परिजनों ने मोहल्ले में ही रहने वाले बिजली मिस्त्री अली कासिम को मरम्मत के लिए बुलाया। कासिम काम कर रहा था, तभी परिजन खाना खाने के लिए चले गए।

इतने में अली कासिम पास खड़े बच्चे का मुंह दबाकर गलत हरकत करने लगा। बच्चे ने किसी तरह मुंह छुड़ाकर शोर मचा दिया। इससे पहले की परिजन पहुंचते कासिम मौके से भाग निकला। परिजनों की ओर से सआदतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। शुक्रवार को पुलिस ने अली कासिम को अम्बेडकर पार्क के समीप से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- निवेश के नाम पर जनता को दिया जा रहा धोखा

संबंधित समाचार