लखनऊ : दरोगा के लिपिक संवर्ग में भी नौकरी को रुचि दिखा रहे हैं इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
शनिवार को जारी 1157 सफल अभ्यर्थियों में 234 की योग्यता बीटेक
अमृत विचार, लखनऊ। बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रदेश शासन के अभियान के तहत शनिवार को 1157 युवाओं को सीधी भर्ती के जरिये पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पद पर चयन किया गया है। इसमें 21 लेकर 33 वर्ष के अभ्यर्थी शामिल है, जिसमें चयनित 70 फीसदी 26 वर्ष से कम उम्र के हैं।
खास बात यह है कि इसमें विभिन्न उच्च शैक्षिक और तकनीकी योग्यता वाले हैं, जिससे पुलिस बल में उनका झुकाव दिख रहा है। 234 ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता बीटेक (इंजीनियरिंग स्नातक) हैं। इसके अलावा 105 बीसीए (बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन), एक पीजीडीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आर्काेलॉजी) तथा एक बीबीए (बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) योग्यता वाले हैं। बाकी की शैक्षणिक योग्यता, बीएड, बीकाम, बीएससी और बीए है।
उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक कुल 1329 पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 4 व 5 दिसम्बर 2021 को चार पालियों में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रो में आयोजित की गई थी। इसमें 66,832 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसमें प्रदेश के 18 मंडलों के अभ्यर्थियों की शारीरिक, कम्प्यूटर टंकण और आशुलिपिक (शार्ट हैंड) में 1157 सफल अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता व शासन के नियमों के तहत किया गया।
नये साल में पुलिस महकमें में नौकरियों की होगी बारिश
नये वर्ष में पुलिस महकमें में नौकरियों की बारिश होगी। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लिपिक संवर्ग में 5,45 पदों की सीधी भर्ती होगी। इसी तरह पुलिस महकमें के विभिन्न पदों के लिए लगभग 40,000 भर्तियां किए जाने की दिशा में कार्रवाई चल रही है।
रेडियों शाखा के अन्तर्गत 2,430 पदों पर चयन के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला पुलिस में 8,29 दरोगा, 26,210 सिपाही, पीएसी में सिपाही 8,540, फायरमैन के 1007, जेल वार्डर के 1528 तथा कम्प्यूटर आपरेटर के 693 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
