LPG Price Hike: महंगाई से शुरू New year, इतने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। आज साल के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए है जिसके बाद गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये तक बढ़ गई है।

बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और घरेलू सिलेंडर अपनी मौजूदा कीमतों पर ही बेचेंगे।

दिल्ली में इतने रुपये का कॉमर्शियल सिलेंड...
दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करती है। आज साल की पहली तारीख पर एलपीजी के दामों में बदलाव हुआ है। इस बदलाव के मुताबिक, कॉमर्शियल सिलेडर 25 रुपये महंगा हो गया है। जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ। है.

  • दिल्ली - 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
  • मुंबई - 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
  • कोलकाता - 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
  • चेन्नई - 1917  रुपये प्रति सिलेंडर

राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1769 रुपये हो गई है। कॉमर्शिल सिलेंडर की कीमत में हुए बदलाव से रेस्टोरेंट, होटल और अन्य जगहों पर खाना महंगा हो सकता है। वहीं, ये नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- 'लंपी-प्रोवैक' टीके के व्यावसायिक उत्पादन के लिए आईवीबीपी के साथ समझौता

संबंधित समाचार