दिसंबर में FPI का प्रवाह रहा जारी, इक्विटी में 11,119 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नवंबर के महीने में एफपीआई द्वारा निवेश किए गए 36,239 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर में निवेश बहुत कम था।

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में भारतीय शेयर बाजार में 11,119 करोड़ रुपये का निवेश किया। दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड संक्रमण के बावजूद यह लगातार दूसरा महीना था, जिसमें शुद्ध आवक हुई।

ये भी पढ़ें:-LPG Price Hike: महंगाई से शुरू New year, इतने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) हाल के दिनों में सतर्क हो गए हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर के महीने में एफपीआई द्वारा निवेश किए गए 36,239 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर में निवेश बहुत कम था। 

मॉर्निंगस्टार इंडिया के संयुक्त निदेशक - शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड के फिर से उभरने और अमेरिकी में मंदी की चिंता के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजारों में एफपीआई (दिसंबर में) शुद्ध खरीदार बने रहे। इस दौरान कई निवेशकों ने भारतीय बाजारों में मुनाफावसूली भी की।

एफपीआई ने कुल मिलाकर 2022 में भारतीय इक्विटी बाजारों से 1.21 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। एफपीआई आवक के लिहाज से यह सबसे खराब वर्ष था। इससे पहले तीन वर्षों में शुद्ध निवेश आया था। 

ये भी पढ़ें:-'लंपी-प्रोवैक' टीके के व्यावसायिक उत्पादन के लिए आईवीबीपी के साथ समझौता

 

संबंधित समाचार