लखनऊ: पुलिस के सम्मुख लाठी-डंडे लेकर दबंगो ने मचाया उत्पात, बंद की दुकानें
लखनऊ। बीकेटी थाना अंतर्गत संसारपुर गांव में करीब आधा दर्जन लोगों ने मिलकर जबरन मिठाई की दुकानें बंद कर दी। लेकिन बड़ी बात तो यह हुई कि मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी मूक दर्शक बने खड़े रहे और दबंग लाठी डंडे लेकर दुकानों को बंद करते रहे जिसका एक वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संसारपुर गांव निवासी मल्हरु ने बताया कि गांव के चौराहे पर मिठाई की दुकानें है जिसपर मिठाई बनाने का काम करते हैं।आरोप है की नरायण,सोनू,विनय,कुलदीप,फूलचंद, मोनू आदि अन्य कई लोग लाठी डंडे से लैस होकर आये और पुलिस के सम्मुख दुकानों का शटर बंद कर तोड़फोड़ सुरु कर दी।
दुकानदार मल्हरु ने बताया कि दबंगो ने दुकान में रख्खा गोल्लक भी तोड़ दिया और पैसे भी निकाल लिये।उन्होंने बताया कि दुकानों का विवाद पूर्व से ही न्यायालय में विचाराधीन है जिसके बाद भी दबंगों द्वारा यह कृत्य किया गया है।जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बीकेटी पुलिस को दी है।अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी मारपीट में हो चुकी है फायरिंग
संसारपुर में अक्टूबर के महीने में भी इन्ही दुकानों को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान गोली चलने से कई लोग घायल हो गए थे।मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ लोगों पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी फूलचंद को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग, तीन घरों की गृहस्थी जलकर हुई राख
