आईसीसीआर ने किया विदेशी कलाकारों को सम्मानित
नई दिल्ली। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने रविवार को ईरान और मलेशिया जैसे कई देशों के उन कलाकारों को सम्मानित किया जो भारतीय नृत्य और संगीत से जुड़े हैं। आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि आठ से दस देशों से चुने गए ये कलाकार इस महीने इंदौर में आयोजित होने वाले आगामी प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भी प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़ें - नासिक: रसायन कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, चार झुलसे
आईसीसीआर ने इन कलाकारों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के सहयोग से यहां के सभागार में रविवार को ‘प्रतिभा संगम’ नामक एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। सहस्रबुद्धे ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली पहल है जिसमें भारतीय नृत्य और संगीत के क्षेत्र में विदेशी कलाकारों को मान्यता दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें - हरियाणा: मंत्री संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद छोड़ा खेल विभाग
