लखनऊ: CM योगी ने देखा अटल आवासीय विद्यालय का मॉडल, दिए सुझाव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित होंगे, इन विद्यालयों का एक मॉडल तैयार कर लिया गया है। इस मॉडल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देखा है। लोकभवन में आयोजित टीम 9 की बैठक के दौरान यह मॉडल प्रस्तुत किया गया जिसका मुख्यमंत्री ने गहनता से अवलोकन किया। सीएम योगी ने इस दौरान अपने कुछ सुझाव भी दिए हैं। बता दे अटल आवासीय विद्यालय को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल घोषणा की थी। यह विद्यालय किस रूप में स्थापित होंगे इसके लिए विभागीय अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई थी।

हर मंडल में एक अटल आवासीय विद्यालय बनेगा

विद्यालय का मॉडल देखने के बाद अब हर मंडल में एक अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी। विद्यालयों की स्थापना से बेटियों की पढ़ाई का रास्ता और आसान हो जाएगा। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह विद्यालय इंटर तक संचालित होंगे। अटल आवासीय विद्यालयों की खास बात या भी होगी, कि यहां मजदूरों के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए देसी बोर्ड की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। मजदूरों के बच्चों को इन विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

इस तरह होगा संचालन 
विद्यालयों का संचालन नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पाठ्यक्रम के तहत होगा। यहां स्मार्ट क्लास, खेलकूद की दृष्टि से भी व्यवस्था की जाएगी। परामर्श और कैरियर मार्गदर्शन सत्र भी चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें -वाराणसी: काशी To बांग्लादेश क्रूज से तय होगा सफर, PM मोदी करेंगे शुभारंभ 

संबंधित समाचार