वाराणसी: काशी To बांग्लादेश क्रूज से तय होगा सफर, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। आगामी 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से बांग्लादेश और फिर डिब्रूगढ़ जाने वाले क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। क्रूज शिप गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जायेग। ये क्रूज अपने सफर में 3,200 किलोमीटर लंबा जलमार्ग तय करेगा। रास्ते में तकरीबन 50 से ज्यादा पर्यटन स्थलों की सैर यात्रियों को कराएगा। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये शुरुआत की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अवसरों को बढ़ने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकार लगातार योजनाएं बनाकर काम कर रही है। इसी कड़ी में वाराणसी से कोलकाता और अब बांग्लादेश के लिए जल परिवहन की शुरुआत हो रही है। 

जानकारों के अनुसार इस क्रूज परिवहन के जरिये बांग्लादेश से भारत के व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों को और सुदृढ़ बनाने में भी मदद मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के बाद डिब्रूगढ़ के लिए ये क्रूज प्रस्थान करेगा। इस यात्रा में काजीरंगा नेशनल पार्क समेत कई दर्शनीय स्थलों से यात्री रूबरू होंगे।       

ये भी पढ़ें - UP में हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच शीतलहर जारी, लखनऊ में आलाव के नाम पर खानापूर्ति

संबंधित समाचार