माफिया मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सजा पर लगाई रोक, यूपी सरकार को जारी की नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ी राहत देते हुए सजा पर रोक लगा दी। बता दें कि मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2003 में जेलर को धमकाने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में सात साल की सजा सुनाई थी, जिस पर आज सर्वोच्च न्यायलय ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि मुख्तार अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा उसे दोषी ठहराने व साल साल की सजा सुनाने के आदेश को शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ ने सजा पर रोक लगाते हुए मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य अंसारी को निचली कोर्ट ने दोषमुक्त किया था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह आदेश पलटते हुए सात साल की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: AAP का 'आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ' आंदोलन, पुलिस से भिड़े, देखें Video

संबंधित समाचार