बहराइच : रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

घटना के बाद सीमा विवाद में काफी देर तक उलझी रही पुलिस

अमृत विचार, बहराइच बहराइच गोंडा मार्ग पर डीहा गांव के निकट बाइक सवार किसान को रोडवेज बस ने रौंद दिया। किसान के जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना स्थल तीन थाना क्षेत्र के सीमा से लगे होने के चलते पुलिस उलझ गई। अंत में दरगाह थाने की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम मीरा मऊ निवासी विजय कुमार वर्मा (22) पुत्र फौजदार वर्मा किसान था। वह सोमवार को बाइक से बहराइच के डीहा स्तिथ राजकीय केंद्र में खाद लेने के लिए बाइक से आया था। दोपहर तीन बजे के आसपास बाइक सवार को विपरीत दिशा से रहे रोडवेज बस ने दरगाह थाना क्षेत्र में गोंडा बहराइच मार्ग पर टक्कर मार दी। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

किसान को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज शुरू होते ही किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। शव पोस्टमार्टम और मुकदमा दर्ज करने के लिए मृतक का भाई अनूप दरगाह थाने में गया तो पुलिस ने देहात मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। देहात कोतवाली में जाने पर अस्पताल में मौत होने और नगर कोतवाली में मुकदमा की बात कही। अंत में दरगाह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान मृतक का भाई अनूप काफी परेशान दिखा।

यह भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर : सड़क पर उतर कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार