क्रिकेट टूर्नामेंट : रजनीकांत ने सीआईडी क्लब को दिलाई जीत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रजनीकांत (नाबाद 54 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से सीआईडी क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में खानदान-ए-अवध को 61 रन से हराया। एक अन्य मैच में लखनऊ रेंजर्स ने वैलिएंट क्लब को 15 रन से मात दी।

जीसीआरजी ग्राउंड पर सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर कुल 143 रन बनाए। रजनीकांत ने 39 गेंद पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। रामू यादव ने 32 रन बनाए। खानदान-ए-अवध से शाहिद ने तीन व यासीन ने दो विकेट चटकाए।

 जवाब में खानदान-ए-अवध की टीम 18 ओवर में 82 रन के योग पर ढेर हो गई। जसमीत सिंह ने 21 और रिजवान अली ने 11 रन बनाए। सीआईडी क्लब से रजनीकांत ने तीन, रूद्र प्रताप सिंह और आशीष ने दो-दो विकेट हासिल किए।

 एक अन्य मुकाबले में लखनऊ रेंजर्स ने वैलिएंट क्लब को 15 रन से मात दी। लखनऊ रेंजर्स ने 18 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बनाए। टीम से विनोद सिंह ने 35, आदिल पाशा ने 23, आमिर खान ने 17 व इरशाद ने 15 रन जोड़े।

वैलिएंट क्लब से आनंद अवस्थी, राजेश दुबे व दीपक तनेजा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में वैलिएंट क्लब 18 ओवर में 103 रन पर सिमट गया। गौरव (19), शिशिर पाण्डेय (18) और आनंद अवस्थी (16) ही टिकाऊ पारी खेल सके। लखनऊ रेंजर्स से राम प्रकाश व विनोद सिंह को दो-दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

संबंधित समाचार