गाजियाबाद: नशे की हालत में युवती के साथ होटलकर्मी ने किया रेप, शिनाख्त के बाद आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई हैं। जहां न्यू ईयर की पार्टी के दौरान  नशे में बेसुध एक युवती का होटल के कमरे में होटलकर्मी ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर होटलकर्मी सुबोध के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लिंक रोड थाना क्षेत्र के एलिगेंट होटल का हैं।

आपको बता दे कि पीड़ित युवती 31 दिसम्बर की रात अपने 5 दोस्तों के साथ पार्टी कर 1 जनवरी की सुबह साढ़े 3 बजे होटल पहुंची युवती और उसके दोस्तों ने तीन कमरे बुक किये थे। पीड़िता के मुताबिक शराब पीने के कारण वो कमरे जाकर सो गई। जबकि उसके दोस्त दूसरे कमरे में शराब पी रहे थे। तभी कोई स्वेट शर्ट पहने शख्स उसमें पास आकर लेट गया और फिर उसने रेप कर दिया। पीड़िता ने कुछ होश में आने के बाद कमरे की लाइट जलाकर देखा तो बेडशीट पर खून के धब्बे पड़े देख उसे इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ रेप हुआ हैं।

पीड़िता ने दोस्तों को कॉल कर खुद के साथ रेप होने की जानकारी दी। जिसके बाद सभी होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे जहां पर जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद होटल के सभी कर्मियों की शिनाख्त परेड कराई गई जिसमें पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया। पुलिस ने होटल के कमरे की बेडशीट को भी अपने कब्जे में लिया है जिसकी डीएनए प्रोफाइलिंग कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Winter Vacation: बहराइच में BSA ने एक साल की छुट्टी के लिए जारी किया आदेश, पत्र वायरल, जानें मामला

संबंधित समाचार