तुम पर गर्व है, तुम योद्धा हो....मेरे भाई, Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तंज
लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यूपी में प्रवेश कर गई। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल हुईं। प्रियंका ने राहुल का भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है। राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे।
इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि अडानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे। राहुल ने सत्य का कवच पहन रखा है जिस वजह से भगवान उनकी ठंड और दूसरी सभी चीजों से सुरक्षा करेगा। प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जगह-जगह ‘मोहब्बत की दुकान’ की फ्रेंचाइजी खोलें।
इस दौरान प्रियंका दावा किया कि अडाणी और अंबानी ने देश के बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, पीएसयू खरीद लिए, मीडिया खरीद लिया, लेकिन मेरे भाई को खरीद नहीं पाए और कभी खरीद भी नहीं सकते। उनका कहना था, किसी ने मुझसे कहा कि क्या आपके भाई को ठंड नहीं लगती क्योंकि वह केवल एक टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं। किसी ने कहा कि इन्हें ठंड से बचाओ, जैकेट तो पहनवाओ। किसी ने कहा कि अब कश्मीर जा रहे हैं, क्या उनकी सुरक्षा को लेकर डर नहीं लगता? मेरा जवाब यह है कि वह सत्य का कवच पहने हुए हैं। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा।
यह भी पढ़ें:-UP में अब एक ही आयोग से होगा शिक्षकों का चयन, CM योगी ने दिए ‘शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन का निर्देश
