MP: आंगनवाड़ी केन्द्र के मध्यान्ह भोजन में मिले मांस के टुकड़े, मामले की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन शहर के वार्ड नंबर तीन के आंगनवाड़ी केंद्र में परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन में मांस का टुकड़ा निकलने से बच्चों के पालको द्वारा विरोध जताया गया। वहीं बच्चे भी आंगनवाड़ी छोड़ कर घर चले गए। इस बात की सूचना लगते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम ने बताया कि मां भवानी समूह द्वारा भोजन पहुंचाया जाता है।

ये भी पढ़ें - रक्षा मंत्री ने 28 परियोजनाओं को किया राष्ट्र को समर्पित, सीमा की सुरक्षा का दिया भरोसा 

आज भोजन में कुछ मांस का टुकड़ा निकला है। इसको देखते हुए आधे बच्चों को ही भोजन परोसा गया। इस बात से सुपरवाइजर को अवगत करा दिया है। मामले की जानकारी लगने के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) एल के खारे मौके पर पहुंच और उन्होंने इस मामले की जांच पड़ताल की।

आंगनबाड़ी केंद्रों में जो मीनू चार्ट लगा है, उसके अनुसार आज खीर पुरी भेजा जाना तय रहता है, पर शहर की वार्ड क्रमांक 3 आंगनवाड़ी केंद्र में खीर पुरी की जगह जो सब्जी भेजी गई थी, उसमें मांस का टुकड़ा निकलने से हड़कंप मच गया। वहीं, बच्चे खाना छोड़ कर घर वापस चले गए।

ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: कोई भी चोट पीड़िता का यौन उत्पीड़न होने का संकेत नहीं देती- दिल्ली पुलिस

संबंधित समाचार