रामपुर : पाकिस्तान में हुई रजा लाइब्रेरी में रखे इल्मी खजाने की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पूर्व वित्त मंत्री नवाबजादा मोहसिन अली खां से मिले नवेद मियां, रामपुर के शाही दौर, कला, संस्कृति और साहित्य पर हुई चर्चा

रामपुर, अमृत विचार। पाकिस्तान में रामपुर रजा लाइब्रेरी में रखे इल्मी खजाने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री नवाबजादा मोहसिन अली खां से चर्चा की। चर्चा के दौरान रामपुर के शाही दौर, कला संस्कृति और साहित्य का भी जिक्र हुआ। पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री नवेद मियां के रिश्तेदार हैं। 

रामपुर के अंतिम शासक नवाब सैय्यद रजा अली खां के सबसे छोटे भाई नवाबजादा अब्दुल करीम खां के बेटे नवाबजादा मोहसिन अली खां पाकिस्तान में वित्त मंत्री रहे हैं। उनकी पत्नी बेगम ममूनी अली खान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर रहे मोहम्मद असलम खां की बेटी हैं।  पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि नवाबजादा अब्दुल करीम खां रामपुर रियासत के सर्वोच्च सम्मान निशान–ए–इकबाल और निशान–ए–हामिदिया से सम्मानित शख्सियत थे।

 रामपुर के अंतिम शासक के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की इस्लामाबाद स्थित आवास पर पूर्व वित्त मंत्री नवाबजादा मोहसिन अली खां से मुलाकात हुई और उन्होंने परिवारजनों के साथ काफी वक्त बिताया। बातचीत में रामपुर के शाही दौर और यहां की कला, संस्कृति, साहित्य पर चर्चा हुई। नवाबजादा मोहसिन अली ख़ां ने नवाब रजा अली खां के कार्यों की प्रशंसा की और रजा लाइब्रेरी की स्थापना को काबिले तारीफ  बताया। उन्होंने कहा कि अंतिम शासक ने तालीम के लिए जो काम किए वे अपने आप में मिसाल हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : वनकर्मी ने दरोगा पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे

संबंधित समाचार