बरेली: 10 हजार से अधिक बकाया होने पर कटेगा गैस कनेक्शन
बरेली, अमृत विचार। पीएनजी इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता नोटिस देने के बाद भी बिल जमा नहीं कर रहे हैं। 1400 से अधिक उपभोक्ताओं पर विभाग का 7 करोड़ से अधिक का बकाया है। ऐसे में अब विभाग बिल जमा न करने वाले उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रहा है, जिन पर 10 हजार से अधिक बकाया है। अब तक 80 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: ऐसी भी क्या जल्दी...आदेश हुए नहीं, मरीजों से वसूलने लगे पर्चा शुल्क
शहर में सीयूजीएल के पीएनजी उपभोक्ताओं की संख्या करीब 40 हजार है। जिसमें सबसे अधिक उपभोक्ता पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित जोगी नवादा, संजय नगर, दुर्गा नगर, बिहारमान नगला, महानगर, बड़ी बिहार, छोटी बिहार, पीर बहोड़ा, डोहरा-डोहरिया में हैं। जिसमें से करीब 1400 उपभोक्ताओं ने लंबे समय से अपना बकाया गैस का बिल जमा नहीं किया है। कई बार टीमें जाकर बिल जमा करने का अनुरोध कर चुकी हैं। उसके बाद भी तमाम लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं। कई बार नोटिस देने के बाद भी उपभोक्ता जवाब नहीं दे रहे हैं।
अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है जिनके ऊपर 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है। 10 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने को लेकर अभियान शुरू किया गया है।
गैस का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें नोटिस देकर बकाया बिल जमा करने को कहा गया है। अब 10 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है।- जितेन्द्र गौतम, एरिया मैनेजर सीयूजीएल
ये भी पढ़ें- बरेली: बीएससी के छात्र समेत दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
