लखनऊ : छुट्टी में ऑनलाइन क्लास करने का दबाव बना रहे स्कूल
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी इन दिनों शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने 12वीं तक की कक्षाएं 4 से 7 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि मंगलवार को जिलाधिकारी ने संशोधित आदेश में टीचर्स और अन्य स्टाफ को संस्थान में जाने की अनुमति दी है।
इसके बाद कई संस्थानों ने बच्चों पर ऑनलाइन क्लास करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को राजधानी के कई नामी शिक्षण संस्थानों की ओर से अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बच्चों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन क्लास में शामिल होने को कहा गया है। इसके बाद से कई अभिभावक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कोहरे व शीतलहर से लड़खड़ाई हवाई, रेल व परिवहन सेवाएं
