लखनऊ : कोहरे व शीतलहर से लड़खड़ाई हवाई, रेल व परिवहन सेवाएं
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे व शीतलहर के चलते हवाई, रेल, रोडवेज बसों की सेवा पूरी तरह लड़खड़ा गयी है। कोहरे के चलते विमान, ट्रेनें, रोडवेज बसें निरस्त हो रही हैं। रात्रि के दौरान एक जनवरी से तीन जनवरी तक जहां रोडवेज की वाेल्वो, शताब्दी, जनरथ की 60 बसें निरस्त रहीं, वहीं तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। अत्यधिक विलंब होने पर 14 ट्रेनों को बीच रास्ते निरस्त किया गया है।
मंगलवार को कोहरे और सर्दी के कारण दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-2376 को निरस्त कर दिया गया। गोवा-लखनऊ इंडिगो की उड़ान दो घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ इंडिगो की उड़ान 6ई-146 समय से 2:50 घंटे, रियाद से आने वाली फ्लाईनस की उड़ान पांच घंटे, इंदौर-लखनऊ इंडिगो की उड़ान 2:48 घंटे, दुबई-लखनऊ 1:44 घंटे, जेद्दा लखनऊ सऊदिया की उड़ान 47 मिनट, गुवाहाटी-लखनऊ इंडिगो की उड़ान 2:35 घंटे, जयपुर-लखनऊ इंडिगो की उड़ान 4:11 घंटे, दिल्ली-लखनऊ एयर एशिया की उड़ान 91 मिनट, रांची-लखनऊ 67 मिनट, मुंबई-लखनऊ अकासा एयर की उड़ान 48 मिनट देरी से आयी। लखनऊ से रांची जाने वाली उड़ान 94 मिनट, लखनऊ-गुवाहाटी 3:14 घंटे, लखनऊ-प्रयागराज तीन घंटे, लखनऊ-दुबई 110 मिनट की देरी से रवाना हो सकी।
आठ घंटे की देरी से पहुंची हिमगिरी एक्सप्रेस
कोहरे के चलते मंगलवार को उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन, चारबाग स्टेशन से आवागमन करने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें एक से 8 घंटे तक विलंब रहीं। जो ट्रेनें विलंब रहीं, उनमें 09452 भागलपुर-गांधीधाम साढे़ आठ घंटा, 13308 गंगासतलज साढे़ छह घंटा, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 8 घंटे, 22356 चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस 8 घंटा, इसके अलावा लखनऊ मेल, शताब्दी, मरुधर समेत कई ट्रेनें घंटों लेट रहीं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : नॉनइंटरलाकिंग कार्य के चलते बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें
