लखनऊ : नॉनइंटरलाकिंग कार्य के चलते बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के कटिहार मंडल के रंगापानी-न्यू जलपाईगुड़ी-अम्बारी-फालाकाटा रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्री-नाॅन इंटरलॉक, नाॅन इंटरलॉक कार्य के चलते अवध-असम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। कोहरे ठंड के चलते रेल यात्रियों का सफर आफत बन गया है, वहीं ट्रेनों का मार्ग बदले जाने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लालगढ़ से 4 जनवरी को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा-सिलिगुड़ी-अलीपुर द्वार-सामुकतला रोड के रास्ते चलाई जायेगी। इस ट्रेन का ठहराव न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाई गुड़ी रोड, धूपगुड़ी, न्यू कूच बिहार न्यू अलीपुर द्वार स्टेशनों पर नहीं होगा, बल्कि इस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी, न्यू माल जं., अलीपुर द्वार स्टेशनों पर दिया जायेगा। वहीं कामाख्या से 5 जनवरी को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कवि गुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा के रास्ते चलाई जायेगी। इस ट्रेन का ठहराव न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर नहीं होगा, बल्कि इसका अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी स्टेशन पर दिया जायेगा

ट्रेनों में जनरल के बजाय लगेगा थर्ड एसी का कोच

 रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को देखते हुये ट्रेनों में जनरल कोच को बदलकर इसके स्थान पर थर्ड एसी का कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में गोरखपुर से 9 जनवरी शालीमार से 10 जनवरी से, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में गोरखपुर से 12 जनवरी पुणे से 14 जनवरी सेतथा 22533/22534 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 9 जनवरी तथा यशवन्तपुर से 11 जनवरी से और 15023/15024 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 10 जनवरी तथा यशवन्तपुर से 12 जनवरी से इन ट्रेनों में एक जनरल कोच के बदले थर्ड एसी का एक कोच उस्थाई रूप से लगाया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ : आगामी सात जनवरी को डीएम समस्याओं का करेंगे समाधान

संबंधित समाचार