Cbse Board Exam: लखनऊ में 5 सचल दल 32 केंद्रों की करेंगे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा की तिथियों की घोषणा के बाद से राजधानी में परीक्षा की तैयारी जारी है। फरवरी माह से शुरू होने जा रही परीक्षा के लिए लखनऊ में 32 केंद्रों पर निगरानी के लिए सचल दल का भी गठन कर दिया गया है। यहां इस बार भी पांच सचल दल का गठन किया गया है, जो परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

कोर्स का शुरू कराया गया रिवीजन
परीक्षा की तिथियों का ऐलान होने के बाद से सीबीएसई स्कूल प्रबंधकों की ओर से 10वीं 12वीं के बच्चों को कोर्स  रिवीजन करने का निर्देश दिया गया है। सीबीएसई कोऑर्डिनेटर डॉ जावेद आलम ने बताया मौजूदा समय में शीतलहर को देखते हुए सभी स्कूल बंद है ऐसे में बच्चे घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी करें इसके लिए अभिभावकों से भी अपील की गई है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: मुश्किल में मुख्तार, 2200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल

संबंधित समाचार