बरेली: इज्जतनगर पुलिस पर धाराओं में खेल करने का आरोप, पीड़ित ने की SSP से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। हलवाई के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की। बीच बचाव करने पहुँचे उसके बेटे को खौलती कढ़ाई में फेंक दिया। अन्य लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के दौरान धाराओं में खेल कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए सही धारा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

इज्जननगर के वीर सावरकर नगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र जानकी प्रसाद ने बताया वह  घर के पास ही परिवार की जीविका चलाने के लिये किराये की दुकान में समोसे व पकौड़ी बेचता है। 2 जनवरी की शाम जब वह परिवार के साथ दुकान पर बैठा था, तभी मोहल्ले के ही राजन, राहुल,अशोक उसकी दुकान पर आये और उन्होंने उसके बेटे आकाश से पकौड़ी खरीदी, आकाश ने जब राजन से पकौड़ी के रुपए मांगे तभी सभी लोग आकाश से नाराज हो गये और रुपए मांगने की बात को लेकर आकाश को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगे।

आकाश ने विरोध किया तो राजन व अशोक ने जान से मारने की नियत से आकाश के हाथ-पैर पकड़ कर खौलते हुए तेल की कढ़ाई में फेंक दिया, जिससे आकाश बुरी तरह झुलस गया, उसका उपचार जिला अस्पताल मे चल रहा है। चीख पुकार पर वह, उसकी पत्नी सावित्री देवी व  दूसरा बेटा शिवम आ गए तो राजन ने पास रखे चाकू से उस पर  व उसकी पत्नी और शिवम पर हमला बोल दिया, जिससे वह लोग घायल हो गये।

उन द्वारा थाने में  शिकायत करने पर थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा संगीन धाराओं में तरमीम नही किया गया। पुलिस ने धारा 307 में मुदकमा दर्ज कर लिया। जबकि उसके बेटे आकाश को खौलते तेल में फेकने पर 326ए / बी. की धारा में मुदकमा दर्ज चाहिए था। धारा-326 गर्म तेल फेंकना या तेजाब फेंकने पर एक ही दण्ड का प्रावधान है। इस मामले में आज ओमप्रकाश ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली : दोस्तों की आपसी विवाद में चली गोली, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

संबंधित समाचार