Kanpur Crime : शादी का कार्ड बांटने निकला युवक लापता, खून से सनी मिली बाइक
Kanpur Crime कानपुर में लापता युवक की खून से सची बाइक मिली है।
Kanpur Crime कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के मनांवा गांव में एक युवक की खून से सनी बाइक मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
कानपुर, अमृत विचार। ककवन थाना क्षेत्र के मनांवा गांव के एक युवक की खून से सनी बाईक मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हालांकि बुधवार को गुमशुदगी दर्ज करायी। मनांवा गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र स्व: रावेन्द्र सिंह (32) मंगलवार को घर से भांजी के शादी कार्ड बांटने निकले थे। लेकिन मंगलवार को घर ना वापस होने पर बुधवार को परिजनों ने थाना पुलिस को सुबह सूचना दी थी।
लेकिन बुधवार दोपहर को ककवन कस्बे ने नहर पटरी से मनांवा की ओर जाने पर युवक की बाइक व दस्ताने नहर किनारे मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं बाइक में खून लगे होने के कारण परिजन और साशंकित नजर आ रहे।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही ककवन थाना अध्यक्ष प्रेम कुमार ने मौके पर पहुंचकर बाइक को देखा और फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। थानाप्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि युवक की तलाश लगातार जारी है और नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यदि कोई घटना हुई है तो बिना शव के कुछ नहीं माना जाएगा। इधर परिजनों का आरोप है कि युवक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी ना हो गई हो।
