मेरठ: ग्राम पंचायत भवन में किसानों ने बांधे आवारा पशु, दी आंदोलन की चेतावनी
मेरठ अमृत विचार। आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीणों और किसानों का गुस्सा फूटने लगा है। बुधवार को मवाना खुर्द में किसानों ने खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर ग्राम पंचायत भवन में बांध दिया।

मेरठ में आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण, किसान समस्या का निस्तारण ना होने पर खुद ही मोर्चा संभालने में जुट गए हैं। मंगलवार को भाकियू ने आवारा पशुओं के साथ कमिश्नरी कूच करने का ऐलान किया तो बुधवार को मवाना खुर्द में किसानों ने खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर ग्राम पंचायत भवन में बांध दिया।
ग्रामीणों ने प्रधान और प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आवारा पशु फसलों को नष्ट कर रहे हैं। प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु लोगों की मौत का कारण बनते जा रहे हैं। उन्होंने, जल्द समस्या का निस्तारण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें- मेरठ: हाईकोर्ट में केस जीता एमडीए, सेल्स ऑफिस पर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
