मेडिकल कॉलेज विवादः .बर्खास्तगी से डरी डिमॉस्ट्रेटर प्रवलिका ने दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अंबेडकरनगर। विवादों के साये में घिरे महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में डीजीएमई के निरीक्षण के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।डीजी की सख्ती के बाद बर्खास्तगी की डर से घबराई एनाटामी विभाग के डिमॉस्ट्रेटर प्रवलिका ने देर शाम त्याग पत्र दे दिया है।

प्रवलिका पर छात्राओं ने अनैतिक कार्य करने के लिए काउंसलिंग करने का आरोप लगाया था।प्रवलिका के त्यागपत्र के बाद छात्राओं के इस आरोप को बल मिला है कि कॉलेज में छात्राओं का फिजिकल हरासमेंट किया जा रहा है।

डीएम की रिपोर्ट के बाद बुधवार डीजीएमई श्रुति सिंह मेडिकल कॉलेज आई थी और बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर कॉफी नाराज थी।सूत्रों के मुताबिक छात्राओं से मिलने के बाद ही उन्होंने डिमॉस्ट्रेटर को बर्खास्त करने की बात कही थी। इसी के परिणामस्वरूप प्रवलिका ने इस्तीफा दिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : घर के पास बंधी घोड़ी पर तेंदुए का हमला, 10 मिनट तक हुआ संघर्ष

संबंधित समाचार