उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी, कक्षा आठ तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद
बरेली,अमृत विचार। उत्तर भारत में ठंज का कहर जारी है। ठंड में बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न हो, उनका स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ तक के स्कूलों का अवकाश बढ़ाते हुए 15 जनवरी कर दिया है।
सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड के कालेजों सहित बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के स्कूलों मान्यता प्राप्त स्कूलों में 15 जनवरी तक कक्षा 8 तक की कक्षाओं का अवकाश रहेगा।
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई कॉलेज या स्कूल इन आदेशों का उलंघन करके कॉलेज या स्कूल खोलता है तो उसके लिए स्कूल कॉलेज संचालक जिम्मेदार होगा। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं का संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश आदेशों का उलंघन करने वाले स्कूल कालेजों का कोई सहयोग नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: गुलाब नगर में बड़ा हादसा, घर में लगी आग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा
