बरेली: बिल जमा नहीं होने पर बिजली विभाग सख्त, दिन में काटे 2230 कनेक्शन तो रात में जांच करने पहुंच गई टीम
बरेली, अमृत विचार। बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने बुधवार को शहर से लेकर देहात तक ताबड़तोड़ अभियान चलाकर दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। रात में कनेक्शन दोबारा तो नहीं जुड़ गए, इसके लिए रात में मुख्य अभियंता टीम के साथ जांच करने के लिए निकले। गुरूवार को भी तड़के अभियान चलाया गया। विभाग बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाता रहेगा।
मुख्यालय के निर्देश पर बरेली मंडल में बुधवार को अभियान चलाकर 2230 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। कनेक्शन काटे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों को चिंता थी कि कहीं फिर से बिना बिल जमा किये कनेक्शन जोड़ा तो नहीं गया। जिसका निरीक्षण करने के लिए मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल और अन्य एक्सईएन और एसडीओ के अलावा जेई कटे हुए कनेक्शन को चेक करने के लिए फील्ड में उतर आए।
मुख्य अभियंता ने साफ कहा कि अगर बकाया बिल पर कटे हुए कनेक्शन दोबारा बिना बिल के जुड़ा हुआ पाया गया तो उपभोक्ता के साथ संबंधित लाइनमैन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ गुरुवार को भी कई क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली विभाग से नवादा शेखान, सूफी टोला, सतीपुर, गुलाबबाड़ी रोड और जगतपुर समेत विभाग ने तमाम जगह कनेक्शन काटे गए।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी, कक्षा आठ तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद
