जौनपुर: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस पर कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रवाना हुए रथ की यात्रा जनपद के मुख्य मार्गो से होते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनमानस और स्कूल के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। 

वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 05 जनवरी से शुरू होकर 04 फरवरी तक चलाया जायेगा। इस दौरान लोगों को रोड सेफ्टी के विषय में जागरूक किया जायेगा, जिससे लोग जागरूक हो सकें और सड़कों पर चलते समय नियमों का पालन कर अपनी व अन्य लोगों के जान माल की सुरक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रयास है कि जन सहभागिता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया जाए। बता दें कि इस अभियान से सम्बंधित शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन आदि विभागों के द्वारा आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाया जाएगा। 

इस अवसर पर प्र0 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकार (प्रवर्तन) स्मिता वर्मा ने लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी और सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी हैण्डबिल, पम्पलेट भी उपलब्ध कराये गये। वहीं इस मौके पर ट्रैफिक और ए0आर0टी0ओ0 के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- जौनपुर: जिला पंचायत राज अधिकारी ने बड़ी कुशलता से दायित्वों का किया निर्वहन- जिलाधिकारी

संबंधित समाचार