जौनपुर: जिला पंचायत राज अधिकारी ने बड़ी कुशलता से दायित्वों का किया निर्वहन- जिलाधिकारी
सेवानिवृत्त पंचायत राज अधिकारी की हुई विदाई
अमृत विचार, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार के सम्मान में विकास भवन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मियों ने सेवानिवृत्त हुए जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ, शॅाल आदि भेंट कर विदाई दी।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने बड़ी कुशलता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय, कायाकल्प, कोविड के समय साफ-सफाई आदि कामों को कुशलता पूर्वक सम्पन्न किया। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत विभाग के समस्त कार्यो का कुशलता और इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया है।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल समेत सभी ने जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यो की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी।
ये भी पढ़ें:- यूपी में मिले 3 नए कोरोना केस, 11 मरीज हुए रिकवर
