बिजनौर : अंतराज्यीय गो तस्कर की 55 बीघा भूमि कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर, अमृत विचार। अंतराज्यीय गो तस्कर ने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के समीप करीब 55 बीघा भूमि खरीदी गई थी। जिसकी जानकारी होने के बाद गुरुवार को बहसूमा पुलिस ने बढ़ापुर पुलिस की मदद से उक्त भूमि को कुर्क कर नगीना तहसील प्रशासन के सुपुर्दगी में दे दिया। इस अवसर पर नगीना तहसीलदार तहसील की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। 
     
योगी आदित्यनाथ सरकार के अपराधियों को काबू करने के लिये अवैध तरीकों से कमाई गई सम्पत्तियों को जब्त करने का अभियान जारी है। अंतराज्यीय गो तस्कर शमीम बंजारा निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा व थाना फलावदा जिला मेरठ ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर गोकशी से अवैध धन अर्जित कर अपने व अपने परिजनों के नाम चल अचल संपत्ति क्रय की गई है।

 शमीम बंजारा व उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्य में भी मुकदमे दर्ज है। शमीम बंजारा के विरुद्ध थाना फलावदा में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। जिसके चलते हुए बहसूमा पुलिस को जानकारी हुई कि गिरोह के सरगना शमीम बंजारा ने थाना क्षेत्र के मौजा अब्दुल्लापुर तहसील नगीना जिला बिजनौर के खाता संख्या 02 के गाटा संख्या 45 में स्थित 6.8290 हेक्टेयर भूमि अवैध धन से क्रय की गई है। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिलाधिकारी मेरठ ने 24 दिसंबर 2022 को जारी आदेश पर उक्त सम्पत्ति को कुर्क किया जाता है। 

कुर्क शुदा सम्पत्ति का क्रय विक्रय नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति उक्त सम्पत्ति में हस्तक्षेप करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इससे पहले शमीम बंजारा की बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मोजा मिठ्ठोपुर में खरीदी गई करीब 15 बीघा भूमि को गत 30 अक्टूबर को कुर्क कर नगीना तहसील के सुपुर्द किया गया था। 

गुरुवार को शमीम बंजारा की भूमि को कुर्क करने दौरान नगीना तहसीलदार अवनीश कुमार त्यागी, नायाब तहसीलदार बढ़ापुर अमित कुमार, राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह, हल्का लेखपाल सूरज कमल सागर, दीपक कुमार, बहसूमा थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, थाना बढ़ापुर से उपनिरीक्षक पवन उज्ज्वल, नौशाद अली, जितेंद सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ट्रेनों में अनियमित यात्रा करते 90 लोग पकड़े, वसूला 44,000 रुपये का जुर्माना

संबंधित समाचार