उन्नाव :  मौरावां में खेत में घूम रहे चीता का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, उन्नाव। मौरावां थानाक्षेत्र के बद्रीखेड़ा कोड़ारा गांव के बीच खेतों में घूम रहे एक चीता का गुरुवार शाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। लोगों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने डीएम एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों वन विभाग की टीम को सूचना दी। इस खबर से सभी महकमों में हड़कंप मच गया। सूचना के वन विभाग मौरावां पुलिस की टीम गांव की ओर रवाना की गई है।

बता दें कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे मौरावां थानाक्षेत्र के बद्रीखेड़ा कोड़रा गांव के बीच कृष्ण कुमार पुत्र रज्जन लाल के खेत के पास से नयागांव निवासी रंजीत यादव पुत्र जयकरण गुजर रहा था। उसने वहां पर एक चीते को घूमते देखा तो उसने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों में दहशत फैल गई। ग्राम प्रधान अरविंद कुमार सागर ने बताया कि खेत के पास चीता देखा गया है।

 उसकी सूचना डीएम एसडीएम पुरवा को दे दी है। वीडियो वायरल करने वाले रंजीत यादव ने बताया चीता बद्रीखेड़ा से कोड़रा की ओर रहा था जब उसने गांव वालों को सूचना दी तो लोग वहां से निकले। तभी चीता बद्रीखेड़ा के जंगलों की ओर चला गया। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम का गठन रेंजर प्रियदर्श चौधरी के नेतृत्व में किया गया है। टीम गांव पहुंचकर कांबिंग कर रही है। इसके साथ प्रभारी तहसीलदार अमृतलाल को भी गांव भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : नेशनल स्पोर्ट मीट में जनजाति छात्र पवन ने जीता सिल्वर मेडल

संबंधित समाचार