एमएलसी स्नातक चुनाव: पहले दिन नामांकन नहीं, सात नेता पर्चे ले गए
बरेली, अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। कमिश्नरी में आयुक्त न्यायालय कक्ष में निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे तक रिटर्निंग अफसर/कमिश्नर संयुक्ता समद्दार एआरओ/अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार के साथ बैठीं लेकिन पहले दिन नामांकन कराने के लिए एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा। भाजपा के मनोज सक्सेना समेत अन्य दलों के सात लोग पर्चे जरूर लेकर गए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: उम्रकैद की सजा काट रहे दो अभियुक्त दूसरी जेल भेजे गए
नामांकन प्रक्रिया 12 जनवरी तक चलेगी। 16 जनवरी को नाम वापसी होगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले कमिश्नर ने अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, सीओ श्वेता यादव के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस टीम को सक्रियता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: आशा कार्यकर्ताओं की हुंकार, मानदेय नहीं तो नहीं खिलाएंगे फाइलेरिया की दवा
